White सोचा था मिलकर दोनों
एक प्यार का आशियाना बनाएंगे।
फूल खुशियों के
बगिया में मायकाएंगे ।
पर किस्मत को यह भी मंजूर न था।
न प्यार ने साथ दिया ।
और ना ही किस्मत ने
टूट गया सपनों का आशियाना
अब आंसू ही आंसू जीवन में
और दिल में कई जख्म छुपे हैं।
©ANJANA MALI
#sad_shayari टूटे हुए सपने,बिखरा हूआ मन