White सुनो लड़कों
हो सकता है लड़की के नैन-नक्श देखकर
लड़की का शील-स्वभाव देखकर
लड़की की चाल-ढाल देखकर
लड़की की पढ़ाई-लिखाई को देखकर
लड़की के चूल्हा-चौका संभालने की कला को देखकर
लड़की को पसंद कर लिया जाए
लेकिन तुम्हारे साथ ऐसा नहीं है
जबकि इन सब में से कई चीजें तुममें भी अच्छी होंगी
हो सकता है तुम्हारे नैन-नक्श,मुस्कुराहट भी बड़ी प्यारी हो
लेकिन तुम्हें इनके साथ जरूरत है
अपनी नौकरी में एक अच्छी पोस्ट की
एक अच्छी तनख्वाह की
जो परिभाषित करेगा तुम्हारे अस्तित्व को
Suman kothari
©एहसासों की दुनिया
#love_shayari