आप नज़र में रहें खुबसूरत नज़ारें की तरह,,
आप हजारों में एक कोहिनूर की तरह,,
हवा हो जैसे वसंत ऋतु की तरह,,
आप ख़ुशबू हो जैसे गुलाब के उपवन की तरह,,
ज़ीनत ए महफ़िल हो चाँद की तरह,,
कोई गीत गुनगुनाए जमशीद की ग़ज़ल की तरह,,
आप तन्हा ना हो मेरी बातों की तरह,,
आपका दोस्ताना रौशन रहे फ़लक़ पे आफ़ताब की तरह,,
ज़ज़्बातों को अल्फ़ाज़ों में पिरोए किसी शायर की तरह,,
मायूस ना होना कभी बुझे चराग़ की तरह,,
आपकी ज़िन्दगी हो उज्ज्वल चाँद सितारों की तरह,,
तरक्की कामयाबी कदम चूमे शुआ-ए-आफ़ताब की तरह,,
आप सदैव मुस्कुराते रहें श्री कृष्ण की तरह..!!
©पागल_ग्वार
#बर्थडेस्पेशल
#चुंनिदा_अल्फ़ाज़
#जमशीदडायरी