धूप की नन्हीं किरण कोई गीत गुनगुनाती हुई, बहते प | हिंदी कविता

"धूप की नन्हीं किरण कोई गीत गुनगुनाती हुई, बहते पानी में खिलते फूलों पर हवाओं की सरगम के साथ शबनम के मोती-सी ओस की बूंदें छलकाती झिलमिलाती ऐसे, मानो संगीत की कोई धुन जीवन की खट्टी-मीठी यादों को लिए हृदय के तारों को कर झंकृत फूलों-सी मुस्कान बिखेरती जैसे । ©Sonal Panwar"

 धूप की नन्हीं किरण 
कोई गीत गुनगुनाती हुई, 
बहते पानी में खिलते फूलों पर 
हवाओं की सरगम के साथ
शबनम के मोती-सी ओस की बूंदें 
छलकाती झिलमिलाती ऐसे, 
मानो संगीत की कोई धुन 
जीवन की खट्टी-मीठी यादों को लिए
हृदय के तारों को कर झंकृत 
फूलों-सी मुस्कान बिखेरती जैसे ।

©Sonal Panwar

धूप की नन्हीं किरण कोई गीत गुनगुनाती हुई, बहते पानी में खिलते फूलों पर हवाओं की सरगम के साथ शबनम के मोती-सी ओस की बूंदें छलकाती झिलमिलाती ऐसे, मानो संगीत की कोई धुन जीवन की खट्टी-मीठी यादों को लिए हृदय के तारों को कर झंकृत फूलों-सी मुस्कान बिखेरती जैसे । ©Sonal Panwar

फूलों-सी मुस्कान🌺Nature_lover🌿🍃🌹💝🥰✨ #muskan #phul #GoodMorning #Sunrise #morningpoetry #Poetry #Nature_Lover #Nojoto

People who shared love close

More like this

Trending Topic