White रफ़ीक़ुल का नाम है खास,
दिल से जुड़े उसके हर एहसास।
मुहब्बत में बसती है उसकी रूह,
हर लफ़्ज़ उसका करता है दिल को बेकरार।
उसके लफ्ज़ों में है जादू बसा,
रफ़ीक़ुल का अंदाज़ है सबसे जुदा।
जिंदगी के हर मोड़ पर वो संग चलता,
उसका हर वादा सच्चाई से मिलता।
रफ़ीक़ुल, तुझसे ये कहना है,
तेरे नाम में एक दास्तान छिपा है।
तेरी शायरी दिल को छू जाती,
हर शब्द तेरा जैसे गीत सुनाती।
©Rofiqul
#good_night रफ़ीक़ुल का नाम है खास,
दिल से जुड़े उसके हर एहसास।
मुहब्बत में बसती है उसकी रूह,
हर लफ़्ज़ उसका करता है दिल को बेकरार।