White इस साल भी मेरे इश्क का नया साल नहीं आया, इतन | हिंदी Shayari

"White इस साल भी मेरे इश्क का नया साल नहीं आया, इतने अरसों में भी उन्हें मेरा ख्याल नहीं आया। तुझसे पहले हम ज़रा दिल फेंक आशिक थे, तेरे बाद ये दिल किसी और पर, है कमाल, नहीं आया। कल मयखाने में मिला था रकीब, नशे में था. दिल उसका भी तोड़ दिया, तुझे मलाल नहीं आया। जिस्म की दलीलें देकर जीते जो मुकदमे तुमने, कैसे कहूं कि सपने में भी, ऐसा ख्याल नहीं आया। वक्त का पाबंद था, मिलने आने वाला था 'अभी' हिज्र की मुलाकात थी, बहरहाल नहीं आया।। ©Er Abhishek"

 White इस साल भी मेरे इश्क का नया साल नहीं आया,
इतने अरसों में भी उन्हें मेरा ख्याल नहीं आया।

तुझसे पहले हम ज़रा दिल फेंक आशिक थे,
तेरे बाद ये दिल किसी और पर, है कमाल, नहीं आया।

कल मयखाने में मिला था रकीब, नशे में था.
दिल उसका भी तोड़ दिया, तुझे मलाल नहीं आया।

जिस्म की दलीलें देकर जीते जो मुकदमे तुमने,
कैसे कहूं कि सपने में भी, ऐसा ख्याल नहीं आया।

वक्त का पाबंद था, मिलने आने वाला था 'अभी'
हिज्र की मुलाकात थी, बहरहाल नहीं आया।।

©Er Abhishek

White इस साल भी मेरे इश्क का नया साल नहीं आया, इतने अरसों में भी उन्हें मेरा ख्याल नहीं आया। तुझसे पहले हम ज़रा दिल फेंक आशिक थे, तेरे बाद ये दिल किसी और पर, है कमाल, नहीं आया। कल मयखाने में मिला था रकीब, नशे में था. दिल उसका भी तोड़ दिया, तुझे मलाल नहीं आया। जिस्म की दलीलें देकर जीते जो मुकदमे तुमने, कैसे कहूं कि सपने में भी, ऐसा ख्याल नहीं आया। वक्त का पाबंद था, मिलने आने वाला था 'अभी' हिज्र की मुलाकात थी, बहरहाल नहीं आया।। ©Er Abhishek

नहीं आया। #love_shayari #Hindi #tum #intezaar #shayri @Satyaprem Upadhyay @ittu Sa @sharmahimani2001 Pratibha Tiwari(smile)🙂 @Huma Khan

People who shared love close

More like this

Trending Topic