White सुनो तुम सो जाओ,
मुझे नींद में मुस्कुराते हुए,
तुम्हारे माधुर्य मुखड़े को देखना है।
मुझे यह देखना है कि
जब तुम गहरी नींद में होती हो,
और आहिस्ते पलकों के दरवाजे से,
मैं तुम्हारे सपनों में आता हूँ,
तो तुम कैसा मेहसूस करती हो!
अपने ख्वाबों में मुझे पाकर
तुम कितनी सुकून मेहसूस करती हो,
तुम्हारे मुखड़े पर चौड़ी होती मुस्कान में
और तुम्हारे मुख पर खेलते भाव को
मैं पढ़ना चाहता हूँ, कि अपने सपनों में,
तुम मेरे साथ कितना सहज महसूस करती हो।
©Vikram Kumar Anujaya
#good_night