26 jan republic day वल्लाह क्या वक़ार हमारे वतन का है
दामाने ताबदार हमारे वतन का है
हिंदल वली के क़दमों की बरकत है देखिये
ऊंचा हुआ वक़ार हमारे वतन का है
हैं इस ज़मीं पे सैकड़ों अल्लाह के वली
कितना हसीं दयार हमारे वतन का है
ये कह रहे हैं शाख पे बैठे हुऐ परिंद
हर पेड़ सायादार हमारे वतन का है
हर बच्चा जान देगा गुलिस्तां की आन पर
हर बच्चा बेक़रार हमारे वतन का है
"नाज़िम" वफ़ा के फूल महकते हैं हर तरफ
हर ज़र्रा मुश्कबार हमारे वतन का है
नाज़िम कुन्दरकीवी✍︎
©Dr. Nazim Moradabadi
#26janrepublicday