कल कहती थीं मैं सिर्फ तुम्हारी हूं आज गैर के दिल को बहलाने जा रही हो क्यों।
आगाई हो जब आंखों के रास्ते दिल में तो जा रही हो क्यों।
तुम जो चाहो पास रहकर दो सजा दूर जाकर मुझे मुर्दा बना रही हो क्यों।
©Shayerana shahi andaj.
प्यार में धोका क्यों देती हो लड़कियों 😢