प्यार को मनाने का कोई दिन नहीं होता है। इस दिन को कुछ लोग केवल अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते हैं और इस माया जाल में भोले-भाले लोग उलझ जाते हैं और प्यार के नाम पर जिस्मों का व्यापार करते है। मैंने इस video में इसी छलावे के सत्य को उजागर किया है।