इश्क़ की राह पर चल दिए तो सुनो
दिल लगाया तो आँसू बहाओगे तुम
फिर न कहना बताया नहीं था तुम्हें
साथ अपने उसे भी रुलाओगे तुम
मुशकिलों से भरा ये सफ़र है सुनो
जो तुम्हारे अभी, सब बदल जायेंगे
सोच लो कुछ मिलेगा नहीं प्यार में
जब हँसोगे तो आँसू निकल आयेंगे
अश्क पीकर लिखोगे ग़ज़ल रात भर
दर्द गाकर सभी को सुनाओगे तुम
फिर न कहना बताया नहीं था तुम्हें
साथ अपने उसे भी रुलाओगे तुम
___, भूलिए मत
©Naresh Kumar