White वनराक्षस एक प्रेम कहानी ( भाग - 11)
कुछ दिन गुज़र जाने के बाद........
वनराज शाल्या के लिए साड़ी खरीदने के लिए दुकान चला गया, शाल्या उसे घर पा न पा कर बहुत परेशान हो जाती है। शाम को जब वनराज घर आता है और उसके हाथों में थैले देख शाल्या उससे पूछने लगती है।
" वनराज कहां गए थे और तुम्हारे हाथों में ये सब क्या है ? " शाल्या गुस्से में पूछती है।
" ये सब कुछ मैं तुम्हारे लिए ही लाया हूं, गुस्सा मत करो अच्छा माफ़ कर दो तुम्हें बिना बताए ही चला गया था। " वनराज थैले रखते हुए कहता है।
©Royal Anayel Queen
#love_shayari लव स्टोरी खतरनाक लव स्टोरी शायरी 'लव स्टोरीज'