तुम्हारी तस्वीर!
आज भी मेरे सामने है,
तुम्हारी यादें आज भी मेरे दिल में जिंदा हैं,
तुम कहेते हो, आगे बढ़ जाओ,
मगर तुम ही बताओ कैसे मैं अपना दिया वादा भूल जाऊ,
कैसे भूल जाऊ,
वो रातें,
वो वादे,
जब हम दोनों साथ थे,
साथ थी हमारी बातें,
ओर वो बहुत कुछ ,
तो बताओ,
कैसे मैं तुम्हे भूल जाऊ,
आज भी तुम्हारी,
जब उन तस्वीरों को देखती हूं,
तो मानो लगता हैं,
जैसे फिर से कहीं उन यादों में चले गयीं,
मानो ऐसा लगता है जैसे तुम सामने आ गए हो।
©Rashmi joshi
#Photos #Memories #L♥️ve #Struggle