Unsplash ये कलम मुझसे कुछ लिखा गई वक्त के साथ मुझे | हिंदी Quotes

"Unsplash ये कलम मुझसे कुछ लिखा गई वक्त के साथ मुझे कुछ दिखा गई की कद्र की हैं मैंने इसकी तो इसने मुझे अच्छा अंजाम भी दिया है इसी के चलते किसी ने बड़ी भीड़ में सलाम भी मुझे किया है की जब नंगे पैर फटी पोशाक जेब भी खाली पेट भी खाली हालातों से तकदीर भी खाली तब इस कलम से कुछ लिखा था जो कलयुग में सबको दिखा था और एक पल में मेरी किस्मत बदली और कुछ ही पलों में मेरे हालात तभी तो जो ताकत इस कलम में है वो किसी तलवार में नहीं जिसमें जोड़ने का हुनर हों और बदलाव लाने की क्षमता तभी तो कलम कलयुग में ये हितकारी है और जो समझते हैं उन्हीं को ये जानकारी है। ©–Muku2001"

 Unsplash ये कलम मुझसे कुछ लिखा गई
वक्त के साथ मुझे कुछ दिखा गई 
की कद्र की हैं मैंने इसकी
तो इसने मुझे अच्छा अंजाम भी दिया है 
इसी के चलते किसी ने बड़ी भीड़ में 
सलाम भी मुझे किया है 
की जब नंगे पैर फटी पोशाक 
जेब भी खाली पेट भी खाली 
हालातों से तकदीर भी खाली 
तब इस कलम से कुछ लिखा था 
जो कलयुग में सबको दिखा था 
और एक पल में मेरी किस्मत बदली और 
कुछ ही पलों में मेरे हालात 
तभी तो जो ताकत इस कलम में है
वो किसी तलवार में नहीं 
जिसमें जोड़ने का हुनर हों 
और बदलाव लाने की क्षमता 
तभी तो कलम कलयुग में ये हितकारी है 
और जो समझते हैं उन्हीं को ये जानकारी है।

©–Muku2001

Unsplash ये कलम मुझसे कुछ लिखा गई वक्त के साथ मुझे कुछ दिखा गई की कद्र की हैं मैंने इसकी तो इसने मुझे अच्छा अंजाम भी दिया है इसी के चलते किसी ने बड़ी भीड़ में सलाम भी मुझे किया है की जब नंगे पैर फटी पोशाक जेब भी खाली पेट भी खाली हालातों से तकदीर भी खाली तब इस कलम से कुछ लिखा था जो कलयुग में सबको दिखा था और एक पल में मेरी किस्मत बदली और कुछ ही पलों में मेरे हालात तभी तो जो ताकत इस कलम में है वो किसी तलवार में नहीं जिसमें जोड़ने का हुनर हों और बदलाव लाने की क्षमता तभी तो कलम कलयुग में ये हितकारी है और जो समझते हैं उन्हीं को ये जानकारी है। ©–Muku2001

#Book #pen #कलम #writer #write #thought #muku2001 #Life #true #status life quotes motivational quotes in hindi

People who shared love close

More like this

Trending Topic