Unsplash खुद के लिए वक्त निकालने से डर लगता है, सपने सजाने से अब डर लगता है,
मुस्कुराहट में भी एक खामोशी सी है,
खुद ही खुद से बेरुखी सी है,
हर पल को समझने की कोशिश में हूं,
ऐ जिंदगी तुझे मैं जियू या काटूं,
इस कश्मकश में हूं।।
©Sunvinder Kaur
#camping