वो तेरा मुस्कुराना,
तेरा सब बताना,
तेरा कुछ कहना,
तेरा करीब आना
सब कुछ एक झूठ था .....न
तुझे ये मेरे दिल का खिलौना पसंद तो आया न
अभी मन ऊब गया होगा मेरे दिल से, जब मन हो तो फिर से लौट आना और खेल लेना,
ए मेरे यार, मेरी मोहब्बत, मेरी जिंदगी तु तब तक खुश रहना और अपना ख्याल रखना ।।
मेरी कलम से
प्यारा बिरजू
वो तेरा मुस्कुराना,
तेरा सब बताना,
तेरा कुछ कहना,
तेरा करीब आना
सब कुछ एक झूठ था .....न
तुझे ये मेरे दिल का खिलौना पसंद तो आया न
अभी मन ऊब गया होगा मेरे दिल से, जब मन हो तो फिर से लौट आना और खेल लेना,
ए मेरे यार, मेरी मोहब्बत, मेरी जिंदगी तु तब तक खुश रहना और अपना ख्याल रखना ।।