White मोहब्बत की राहों में दर्द ही दर्द मिलेगा,
दिल लगाएंगे तो आंसुओं का सागर मिलेगा।
सोचते हो जिससे वफा की उम्मीद करें,
अक्सर वही दिल तोड़ने का हुनर रखेगा।
किसी को फूलों की चाहत है, किसी को बहारों की,
हमें तो मोहब्बत बस तेरे इन सहारों की।
कुछ इस तरह से टूटे हैं रिश्ते ज़िंदगी में,
जो हंसाता था वही आज रुलाने लगा है।
कभी किसी को इतना मत चाहो कि भुला न सको,
क्योंकि वक़्त कभी भी मजबूर कर सकता है।
धड़कनों को कुछ तो काबू में रख ऐ दिल,
अभी तो सिर्फ पलकें झुकी हैं, मुस्कुराना बाकी है।
©Vasundhara nautanki TV
#Thinking