चाहें हर फर्ज हों या चाहें हर कर्ज हों
शुरु भी मेरा उनसे से है और
सब कुछ खत्म भी मेरा उनसे हैं
जिनसे नाता ही मेरा जन्म से हैं
की ठोकर खाकर मैं खुदको दर्द दे सकता हु
मेरे मां बाप को नहीं
की कमज़ोर होकर भी मैं बहुत कुछ सह जाऊंगा
लोगों की भीड में हज़ारों धक्के मैं खा जाऊंगा
मगर मां बाप पर कभी आंच आने नहीं दूंगा
उनकी सारी जरूरतों को पुरा मैं कर जाऊंगा
बस उनकी खुशी के खातिर सारी दुनिया से लड़ जाऊगा
आखिर तक जवाब मैं सबको दे जाऊंगा
पर सवाल मेरे मां बाप पर कभी उठने नहीं दूंगा
बुरे वक्त से लड़ जाऊंगा में बार बार
परेशानी में खुदको समझा लूंगा में लगातार
पर कोशिश करुंगा अंत तक जब तक मैं रहा
तब तक मेरे मां बाप की आखों में
दुःख दर्द भरे आसू कभी आने नहीं दूंगा !
क्योंकी ये वादा हैं मेरा खुदसे
जो मरते दम कभी न टूटेगा खिदसे !
©–Muku2001
#Grandparents #PARENTS #parent #Love #Quote #Nojoto #muku2001 #Life #मांबाप #ParentsLove