सैदनागली अमरोहा -उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव को लेकर सरगर्मिया तेज होने लगी हैं इसी को लेकर सभी पार्टिया अपने अपने विस्तार में लगी हैं इसी को देखते हुए में समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरी के निर्देशन पर और पूर्व मंत्री कमाल अख्तर के अनुमोदन पर सैद नगली निवासी शुजा आलम कुरेशी को समाजवादी युवजन सभा जनपद अमरोहा के जिला सचिव के पद पर नियुक्त किया गया हैं इसी के चलते पार्टी के कार्यकर्ताओ ने शुजा आलम कुरेशी को ढेर साड़ी बधाई दी ,वही शुजा आलम कुरेशी ने कहा की उन्हें जिला सचिव बनाये जाने पर बहुत खुसी हो रही हैं और जिस उम्मीद के साथ पार्टी ने उन्हें ये पद सोपा है वे उस उम्मीद पर खरा उतरेंगे ,शुजा आलम कुरेशी , जिला सचिव ,8 से लेकर 50 तक इस दौरान संजीव , जिला उपाध्यक्ष , फैसल अल्वी , जिलाध्यक्ष वसीम मलिक , जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा , जाकिर पधान , सलीम पधान मौजूद रहे