पहले उसके लिए शब्द जुबां पर होते थे,
आज उसके बारे में लिखने के लिए सोचना पड़ता है,
क्या इतनी कमी आ गई है ? उसके लिए मोहब्बत की!
जो मुझे अपने दिल को खरोचना पड़ता है ।
हां... आज थोड़ा सोचना पड़ता है !!
क्या जो पहले हुआ बुरा शायद ये उसका नतीजा है,
या फिर मेरे दिल ने मुझे मोहब्बत करने से खींचा है ?
नहीं पता उसे आखिरी अलविदा कैसे कहूं ?
बस कोई जो पूछे मुझसे मेरी ख्वाहिश, तो हमेशा उसी का बनके रहूं ।।
#Emotion #SAD #nojoto