वह जगह भी सुकून नही दे रही
जहां गौरैया और तितली बसर करती है।
चारों तरफ हरियाली
और अक्सर मंद हवा की शीतल लहर चलती है।
बारिश की वजह से मिट्टी
और खिले फूलों की सुगंध उसी हवा के साथ
लंबा सफर करती है।
यह पहले मेरे मन के लिए दवा का काम करती थी
पर अब उतना ना असर करती है ।
©Pavan bhoyar
🐦🦋🍃
Written by -Pavan Bhoyar
#thought
#writing #nojoto #nojotahindi