बोलबचन बाबा के अनमोल वचन
वर्तमान में बिना धन अर्जित किये, जीवन का प्रवाह अवश्य बाधित होगा, इसलिए अबाधित जीवन प्रवाह के लिए, मन से अपना कार्य या परिश्रम करो एवं धन कमाओं, परंतु स्मरण रहे धन का श्रोत या माध्यम अनैतिक ना हो, अन्यथा अनैतिक मार्ग से अर्जित धन, आपको पथभ्रष्ट कर अनवरत दुर्दशा की ओर ही ले जाएगा।
©अदनासा-
#हिंदी #बाबाबोलबचन #विचार #धन #मन #अनैतिक #Instagram #Pinterest #Facebook #अदनासा