Unsplash सवाल हजार हैं .
जवाब कहानी सी बन गई है .
पहले पढ़ने थे दूसरों की जिंदगी की कहानी .
अब तो लगता है हमारी जिंदगी ही कहानी सी बन रही है .
इन किताबों में कल.
शायद
हमारी भी जिंदगी का एक किताब होगा .
जिसमें हमारे दर्द का हर अक्षर बया होगा .
हम ना रहे तो हमारे अपने उसे पढ़ कर मुस्कुराएंगे रोएंगे .
कितनी अच्छी थी वह .
यह एक बार जरूर कहे रोएंगे .
अब अपनी कहानी हम कुछ इस तरह लिख जाएंगे .
की इन किताबों के ढेर में .
हम अपनी कहानी को कुछ खास मनाएंगे.
इन किताबों में
अब हम अपनी पहचान बनाएंगे.
©sweta kumari swati
#library