आज का शब्द =आजादी
आज कुछ यूं मन किया कि आजादी पर कुछ लिखूं
यूं तो आजादी का मतलब
अंग्रेजो से गुलामी खत्म भारत देश आजाद
यही पढ़ा है यही सुना है यही सुनते आ रहे है
लेकिन आजकल आजादी के मतलब कुछ अलग अलग है।। तो चलो कुछ अमल कराते है ।।थोड़ी सी कलम चलाते हैं।।
हान तो भैया अगर बच्चे घर से दूर है तो वो आजादी मानी जाती है ।। बिना आफत की जिंदगानी मानी जाती है
अब थोड़ा बहुओं की आजादी की चर्चा कर लें।।
अपने बुजुर्गो से दूर है तो वो आजाद है
बिना सारी और घूंघट के आजाद है😝
पति के साथ घूमने पर भी उनकी आजादी है🤪
तो भैया जो परिवार में है तो का वो जेल में रह रही है 🤔
अब तनिक कान👂 इधर तो लाओ
सूत्रों के मुताबिक आजकल हम कछु ऐसी ही आजादी में है😝
तो समझे असली आजादी ।।।।सबसे आजादी है बस लोगो की मानसिकता को आजादी मिलना बाकी है👍😝
©Bhumika kaushik
#Freedom #