हमे चाइए क्या ???
बहुत सारा पैसा जिससे मन चाहे सपने पूरे हो जैसे की एक अच्छी लड़की,घर,सुख शांति, चार पहियों वाली स्पोर्ट कार
हमे चाहिए क्यों ???
क्यों की सभी को यही चाहिए होता है,बेसिक है जिंदगी में जन्म लेके आए है तो इतना तो चाहिए,अच्छी जिंदगी का यही प्रमाणपत्र है।
दूसरा की अभी जिस तरह की दिन रात जग जग कर मेहनत कर रहा हूं वह पूरी जिंदगी ना करनी पड़े.