White वो दूर कहीं सपनों में
सोने का पेड़ नजर आता है
पास जाऊं, वो दुर चला जाता है
हाथ लगाऊं वो गायब हो जाता है।
हठखेलियां खेला है जीवन भी,
युं ही मेरे साथ
चांद दिखाकर आसमान में कर दिया
दो पल की खुशियां देकर
का उम्र का दामन गमों से भर दिया।
©arvind bhanwra ambala. India
#good_night