बदलाव।
समझौतो से परहेज थोड़ा ,
और सपनो का तुम मान रखो।
राहो मे मुश्किल बेसक है ,पर
मंजिल पे तुम ध्यान रखो।
वक्त अलग होता है,
हर पल मे ।
जो आज बुरा है,
वो बदलेगा बेहतर कल मे ।
मेहनत से सच्ची ईमानदारी और
पुरे आत्मविश्वास से काम करो।
"प्रकृति का अपना नियम है
परिवर्तन का सम्मान करो।”
अंकित।
©Ankit writer
#jail
#nojatohindi
#nojohindi