जब टूट जाए दिल बिखर जाए अरमान सारे
उस वक्त भी तुम निराश मत होना
अजी ज़िंदगी छोटी हैं जनाब
तुम कभी उदास मत होना
बैठना अकेले में खुद को अकेला समझकर
सोचना एक दफा असमान में नजर कर
नादानियां थी उसकी लेकीन तुम प्यार की धूल से साफ मत होना
अजी जिंदगी छोटी है जनाब तुम कभी उदास मत होना
खैर क्या एक ही शक्श है जमाने में
जरा निगाह करो तुम्हे जो चाहते है उस घराने में
ऐसे रौंदे जा चुके हो ईश्क में अब किसी के पैर की घास मत होना
अजी जिन्दगी छोटी है जनाब तुम कभी उदास मत होना
एक तरफा ही सही मुहब्बत तो थी
वो उसके साथ खुश बोहत थी
तुमने उसकी खुशी से बडकर कुछ नहीं समझा
उसने तुम्हे कहीं का नही समझा
धड़के दिल तुम्हारा अब इतने किसी के खास मत होना
अजी जिंदगी छोटी है जनाब तुम कभी उदास मत होना
©aditya yadav
#Nojjotowriters