HAPPY EARTH DAY
यह दिन पृथ्वी के प्रति हमारी जागरूकता को बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। इस दिन हम स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण के लिए जागरूकता फैलाते हैं और दुनिया भर में धरती के लिए भलाई के काम करते हैं।
धरती दिवस का महत्व हमें हमारे पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए समझाता है। यह हमें याद दिलाता है कि हम जीवन के लिए धरती की जरूरत है और हमें इसे संरक्षित रखने की जिम्मेदारी है। इस दिन पर हमें पौधे लगाने, प्लास्टिक कम उपयोग करने, बिजली बचाने, प्रदूषण कम करने, वनों का संरक्षण और नदियों को साफ रखने जैसी गतिविधियों को करना चाहिए।
धरती दिवस हमें समझाता है कि हमारे प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। हमें इसका सम्मान करना चाहिए और हमेशा इसे स्वच्छ और सुरक्षित रखने के लिए काम करना चाहिए।
©SPARSH
HAPPY EARTH DAY
#Health
#Earth
#EarthDay
#no #nojo #nojato #nojatohindi #nojatoquotes