All you need is love जब दोस्ती नही तो हक जताते क्यू हो,
हर बात में इतनी फिक्र दिखाते क्यू हो,
हम मर रहे अपने हालातो पे मानते है,
पर तुम्हे फर्क क्यू पड़ रहा है,
यू बेवजह अपनी कमी दिखाते क्यू हो,
है मोहब्बत तो साफ– साफ कह क्यू नही देते,
हमारे फिक्र करने पे एतराज जताते क्यू हो,
मानते है ये वहम हो सकता है मेरा बेशक,
तुम वहम को मेरे हवा लगाते क्यू हो,
है मोहब्बत तो दूरियां कैसी,
हमे यू बेवजह तड़पाते क्यू हो,
हमपे यू बेवजह हक जताते क्यू हो....!
©rj_diary_
दिल से ❤️
#nadan_parinde
#rjhkse