तेरा हर काम पूरा करना मेरा आदत बन गई है।
जब तक निभा पाऊंगा निभाउगा।
तेरा साथ मैं हरदम देता रहूंगा।
जब तक मेरी ‘लाइफलाइन’ आती नहीं।
दिल में बस जाती नहीं।
तब भी में तुमको भूलुगा थोड़े,
कम तेरा साथ रहूंगा ज़रूर।
तू जब भी आसमान में ढूंढेगी,
तूझे एक तारा हमेशा दिखेगा।
तूझे पता भी नहीं चलेगा,
तेरा साथ देता रहेगा।
©मुसाफिर
#worldbestfriendday