Unsplash एक रात एक बात लिखेंगे
हर कोई पढ़ सके इतना
साफ लिखेंगे
कोई ऐसी बात नहीं
अपने अरमान लिखेंगे
हसीन आलम नहीं
अपने हालात लिखेंगे
बहुत शिकायत हैं
हमें तुमसे ऐ जिंदगी
अब तेरे बारे में एक
किताब लिखेंगे
लिखते लिखते खत्म
ना हो यह जिंदगी
एक ही शब्द में
पूरी कायनात लिखेंगे।
जय श्री राधे
©Radhe Radhe
कायनात