White बात कड़वी है लेकिन सच्ची है.....
उसने मोहब्बत भी हमसे,
पूछ कर किया
चंद पलों तक साथ रही, फिर कूच कर दिया।
रोका तो बोली, पूछी तो थी,
मोहब्बत और जिस्मी जरूरत का फर्क बयान कर दिया।
हम समझ नहीं पाए
कि कितने बदल गए अब के रस्म वो रिवाज,
कुछ वक्त साथ रहने को इश्क का नाम दे दिया
क्या दुनिया वाले ये नया तरीका ईजाद कर दिया।
हमारी सोच ही ऐसी थी कि मचा दी हाय तौबा,
वरना जिस्म की भूख में लोगों ने,
रूह भी कुर्बान कर दिया।
हर बात के है मायने वक्त मिले तो सोचना जरूर,
इंसान ने अब तो जानवर (कुत्तों) का रुख अख्तियार कर लिया।।
©ANURAG
बात कड़वी है लेकिन सच्ची है.....
#GoodMorning #कड़वी_सच्चाई sad song sad shayari sad shayari in hindi whatsapp status english sad