White खूब सोता हूं l
पर नींद खत्म नहीं होती।
खुश तो हूँ, पर शायद खुश नहीं हूँ।
दिनभर कुछ अंदर से खाता है मुझे।
जहाँ जाना था वहा पहुँचा नहीं,
जहाँ पहुँचा वहाँ खुश नहीं।
हजारों सवाल हैं, और जवाब?
गहरा सन्नाटा।
दुनिया में सबसे मुश्किल पता है क्या है?
खुद को खुश रखना।
©minakshi
#Thinking