सुकून देते हैं वो पल जो तुम्हारे साथ गुज़रते हैं,
अच्छे लगते हो तुम जब हम तुम बात करते हैं,
बेहद खूबसूरत दिल है तुम्हारा मेरे दिल से पूछो,
ख़ुद से भी ज़्यादा तुम्हारी फ़िक्र करते हैं,
लाजवाब हो तुम, बेहिसाब हो तुम,
दिल को छुआ है तुमने, इसलिए तुम्हें खोने से डरते हैं..!!
- Kiran ✍🏻 ❤️ 🧿
©ख्वाहिश _writes
#mohabbat