White दोस्ती
दोस्ती कोई कर्ज नही
एक खास चीज होती है
दोस्ती कोई भीख नही
भगवान का आशीर्वाद होती है
दोस्ती उसके नसीब में होती है
जो खुशनसीब होते है
जिनके नसीब नही होती दोस्ती
वो बड़े ही बदनसीब होते है
ऐसे भी लोग दुनिया में होते है
जिन्हें किसी से कोई लेना देना नही रहता
ऐसे ही दूरी बना के रखते है
ऐसे ही लोगो के नसीब में दोस्त नही होते
दोस्तो के बिना जिंदगी अधूरी रहती है
दोस्त बहुत जरूरी है बहुत जरूरी
सभी के जीवन में दोस्त होनी ही चाहिए
क्योकि दोस्तो के बिना बेरंग है जिंदगी
किरण शर्मा रायपुर
छत्तीसगढ़
©Kiran Sharma
#Dosti