White "ज़िन्दगी" बदलने के लिए लड़ना पड़ता है और
आसान करने के लिए समझना पड़ता है।
वक़्त आपका है चाहो तो सोना बना लो
और चाहो तो सोने में गुज़ार दो।
अगर कुछ अलग करना है तो भीड़ से हटकर चलो,
भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती है।
मंज़िल ना मिले तब तक हिम्मत मत हारो और ना ही ठहरो।
क्योंकी पहाड़ से निकलने वाली नदियों ने
आज तक रास्ते में किसी से नहीं पूछा,
"समन्दर कितना दूर है"।।
©Shivani Singhal
#emotional_sad_shayari #Zindagi #Nojoto #apniaawaz #likesharecomment