“आँसुओं में छिपी मुस्कान का हुनर है,
हर दर्द को सीने में दबाने का सफर है।
जब आँखें नम हों और होंठ हँसते जाएं,
तो समझो दिल ने मजबूरी से समझौता किया है।
हर आँसू के पीछे एक उम्मीद का किनारा होता है,
हर मुस्कान में दर्द का एक प्यारा सहारा होता है।
ग़मों के बादल चाहे जितने भी घने हों,
हँसी की बूंदों से दिल को सुकून मिलता है।
आँसू जो आँखों से छलकते हैं, वो रुक नहीं सकते,
पर मुस्कुराने का हुनर जीने की राह दिखाता है।
हर मोड़ पर यही हकीकत सामने आती है,
मुस्कान से ही टूटे दिल को सँभाला जाता है।”
©InkDreamer