राजस्थान रॉयल्स की जोड़ी खेलती है खूबसूरत खेल,
गेंदबाजों की धाकड़ी, बल्लेबाजों का जोश के आगे सब फेल
हैदराबाद की टीम भी है कमाल,
खेल के मैदान में दिखा रही है उनकी ताकत अद्भुत सार।
कोलकाता नाइट राइडर्स का जोश है ऊंचा,
बल्लेबाजों की ताकत सब पर भारी पड़ती है यहाँ।
इन टीमों की मुकाबला जारी है तेज,
खेल के मैदान में देखना है कौन करेगा विजय का इशारा
रॉयल्स की धूम, हैदराबाद का जलवा,
कोलकाता की टीम है जैसे सितारों का जनजलवा।
खेल का महकता रंग, हर टीम की खासियत,
क्रिकेट के इस मैदान में है सबका अपना अलग ही रंग
©it's eqra
#IPL #IPL2024