Ham Deewane Hain - By Varun Anand Ji
Sunday, 8 November | 09:00 pm
Price: ₹99.00
Expired
देखो हम कोई वेहसी नहीं, दीवाने हैं, तुमसे बटन खुलवाने नहीं लगवाने है !
यह शेर और इसको लिखने वाले नौजवान शायर जनाब Varun Anand जी का नाम शायरी की दुनिया में अब किसी पहचान का मोहताज़ नहीं ! इतने कम समय में लुधियाना की गलियों से होकर अपने शब्दों की जादूगरी से धीरे धीरे लाखों लोगों के दिलों में उतर जाने का हुनर वरुण भाई से बेहतर कौन जानता होगा भला ! आजकल हर नौजवान शायर उनसे जैसा लिखना चाहता है, उनको सुनना चाहता है, सीखना चाहता है ! चलिए आप की इस ख्वाइश को हम पूरा करने जा रहे हैं !😍🤩🔥
जश्न-ए-रेख्ता और देश भर के नामचीन मंचों पर अपनी शायरी का जलवा बिखेर चुके युवा शायर Janaab Varun Anand जी नोजोटो ऐप्प पर लेकर आ रहे हैं एक बेहद ख़ास लाइव शो जिसका नाम है "Ham Deewane Hain - Shayari Se Saji Shaam" ! इस लाइव में हम सभी वरुण भाई की कमाल की आवाज और खूबसूरत अंदाज में उनकी लिखी नयी पुरानी ग़ज़लें, नज़्में सुनेंगे ! साथ ही साथ हम सभी उनसे कर सकेंगे ढेर सारी बातें और अपनी अपनी पसंदीदा ग़ज़लों, नज़्मों की फरमाइशें ! अगर अब भी ये शो मिस कर दिया, तो फिर मत कहना दोस्त !❤️😍
वरुण आनंद भाई को सुनने और उनसे बातें करने के लिए आज ही लाइव शो बुक करें !🤩🤩🥳