अब रहा नहीं जाता, अब सहा नहीं जाता,
कुछ कहना है तुमसे लेकिन कहा नहीं जाता,
सोचता हूं क्या सोचोगे तुम कि जैसे हमने सोचा था वैसे हो नहीं तुम,
यकीन मान तुम मेरी मोहब्बत सी हो गई है, यही बात ज़ुबान से कहा नहीं जाता ,
चाहो तो इस मोहब्बत को कर लो स्वीकार,
नहीं तो जैसे हम यारी निभाते आए थे वैसे यारी निभाने में क्या जाता ।
- RajuShresth
©Raju shresth
#Sad💔 #दिल_की_आवाज़ #दिल_बेचारा #दर्द #उदासी #rajushresth #rajuBabu