#मिलो_कि_तुम.. मिलने से ही बात बनेगी
दूर-दूर रहोगे तो.. बात ही कहाँ रहेगी
माना कि वक्त क़ीमती है तुम्हारा
हमसे निभा कर देखो...हमीं मे तुम्हारी दुनिया मिलेगी
फर्क होता है अपने और पराये मे
हमे दोस्त बना लो...ज़िन्दगी तुम्हारी महकेगी
मुझे ये दुनिया ज़रा कम समझ आती है
मेरे अपनों मे ही.. मेरी जीस्त मुस्कराती है
मिलो कि तुमसे, कोई पुराना राब्ता लगता है
इश्क़ कर लो हमसे.. ये दिल वादा निभाना जानता है
©Manju Sharma
#alone