White काश कि ऐसा हो पाता
बिन पैसे काम चल जाता
दो रोटी पेट भरने को
घर छोड़ के कोई ना जाता
सब एक ही छत के नीचे होते
मां बाप का साया मिल पाता
कोई इक दुनिया बसाने को
इक दुनिया छोड़ के ना जाता
काश कि ऐसा हो पाता
बिन पैसे काम चल जाता ।।
©aawazdoabhi
#sad_feeling काश