"तुलसी" एक है रामा तुलसी, तो दूसरी श्यामा तुलसी, वही तुलसी जिसे हम वृंदा भी कहते हैं, जो हर घर के आंगन की शोभा बढ़ाती है, जो हमारी चाय का स्वाद दोगुना कर देती है, जो श्री राधा-कृष्ण के अनंत प्रेम का प्रतीक है, यह सिर्फ एक पौधा ही नहीं, बल्कि यह तो भारतीय सनातन संस्कृति का दिव्यतम् स्वरूप है।
©Prabhash Kumar mishra (Satyam)
#तुलसी #संस्कृति #भारत #कृष्ण #श्रीराधा