प्यार से बेहतर कोई धर्म नही, ईमान नहीं
प्यार है तो ये संसार है, अपने लोग और अपना परिवार है
लोगो में संस्कार है दिलों में जिंदा आस है और एक दूसरे पर विश्वास है
नही तो प्यार के बिना तो भक्ति तो छोड़ो,
भगवान भी अधूरे है
सिया के राम, राधा के श्याम, शिव की शक्ति
और कितने ही रूपों में ये करते,
एक दूजे को पूरे है एक दूसरे के साथ के बिना
तो ये भी अधूरे है
©Priya's poetry life
#Love #लव #Relationships #Society #Nojoto #nojotohindi #Poetry #Thoughts #Quotes #Life_experience