White सोचतीं हूँ इक दिन तुमसे मिलूँगी तो कह दूँगी सारी बातें जो कभी तुम्हारे ख्यालों में ख़ुद से की थीं, फ़िर सोचतीं हूँ क्या कभी हम मिलेंगे इतने इत्मीनान से, और क्या सच मैं कह भी पाऊँगी या तुम्हें देख कर ढह ही जाऊँगी, तुम ही मेरे आदि मेरे अंत, की तुमसे मेरा प्रेम अनंत।
©Sarika Vahalia
#sad_shayari