White झूठ की ऊँची आवाज़ में,
सच की खामोशी खो जाती है।
पर सच्चाई की गहराई में,
झूठ की बुनियाद हिल जाती है।
शब्दों की तलवारें चलती हैं,
पर खामोशी का वार गहरा होता है।
सच्चे दिल की सादगी में,
झूठ का हर पर्दा फटता है।
सच की राह कठिन सही,
पर मंजिल उसकी प्यारी है।
झूठ की चमक भले ही हो,
पर अंत में सच्चाई भारी है।
खामोशी में भी ताकत है,
जो झूठ को झुका देती है।
सच्चाई की रोशनी में,
हर अंधेरा मिटा देती है।
©Rounak kumar
#GoodMorning @swati soni