White काश........
तेरे अलावा किसी से इस कदर मोहब्बत की होती
रब की तरह उसने मेरी इबादत की होती
कितनी मुश्किल से यकीन हुआ था तुझपे
काश... तूने इसकी हिफाजत की होती
लड़ लेती इस पूरी दुनिया से मैं
काश... तूने मेरे लिए अदावत की होती
तेरे लिए तो बन गयी बागी मैं
काश... तूने भी बगावत की होती
काश..........
©शायरा तमन्ना
#sad_quotes