White मेरे मन की कुछ बातें हैं,
बताना जिन्हें सरेआम चाहता हुं।
छोटे छोटे कस्बों से मैं,
बड़ी बड़ी उड़ान चाहता हुं।
चाह हो गर किसी ने ज़रा सा भला किसका,
उस हर चेहरे पर मुस्कान चाहता हूं।
पूर्ण किया जिसने भी अपने हिस्से का संघर्ष ,
सफलता के शिखर पर उनका नाम चाहता हूं।
- पीयूष प्रार्थी।
©Piyush Prarthi
#mountain