मेरी कलम मेरा प्यार - - - -
आज का दीया
मन की मुंडेर पर जलाती हूँ
मन्नत के धागे से
कलम तुझसे आशीष मांगती हूँ
🙏🙏🙏🙏✍️✍️✍️✍️✍️
तेरे अल्फाज की खुबसूरती को कैसे बया करूं शब्दों में
जब भी लिखा तो कुछ नया पाया...
तुम से मेरा प्रेम इसलिए नही कि तुम अद्वितीय हो।
तुम से मेरा प्रेम इसलिए नही कि तुम अद्भुत हो
बल्कि तुम्हारे व्यक्तित्व की सादगी हरपल मुझे आकर्षित करती हैं
तुम्हारे आचरण की सभ्यता ने हरक्षण मुझे प्रभावित किया है।
तुम्हारी निश्छलता ने प्रतिक्षण अंतर्मन को मुग्ध किया।
तुम्हारी पावनता ने प्रतिपल आत्मा का स्पर्श किया।
तुमसे मैं एक अप्रतिम बंधन में बंध गयी।
तुमको मैंने अपना सबसे करीबी बनाया है
🙏🙏✍️✍️✍️✍️✍️🙏🙏
,#LoveStory #merikalamse #nojohindi #Nojoto #Nojotoindia #nojoto2023 #kalamkaar #kalam Lipsita Palei @Vasudha Uttam @Priya Gour @Anshu writer @Dr Mahesh Kumar White